समस्तीपुर, जनवरी 17 -- समस्तीपुर। सदर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय शिक्षक उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और विद्यालयों में बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। एसडीओ ने इस दौरान भवन एवं बुनियादी ढांचा, विद्यालयों के नए भवन निर्माण और बाउंड्रीवॉल के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। छात्रों के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, बिजली की निर...