पडरौना, जून 10 -- जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत परतावल में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीएम द्वारा गठित टीम जांच करने पहुंची। ग्रामसभा निवासी अमरनाथ यादव ने परतावल गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संबंध में उप लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश को विकास से संबंधित कई बिन्दुओं पर लिखित शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की थी। इसमें उप लोक आयुक्त ने इस मामले को लेकर डीएम को पत्र भेजकर त्रिसदस्यीय टीम गठित कर विकास कार्योँ की जांच करने का निर्देश दिया था। डीएम ने इस मामले को गंम्भीरता से लेते हुये एसडीएम कप्तानगंज अनिल कुमार, बीडीओ कप्तानगंज प्रवीण शुक्ला व क्षेत्राधिकारी कसया मौके पर पहुंचकर सभी बिन्दुओं पर जांच कर स्थलीय निरीक्षण भी किया। वहीं शिकायतकर्ता ने सभी अभिल...