फतेहपुर, जनवरी 23 -- खखरेरू। क्षेत्र के ग्राम सभा गुरगौला में विकास कार्यों के नाम पर बरती गई कथित लापरवाही एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के लिए शुक्रवार को लोकपाल के नेतृत्व में छह सदस्यीय जांच टीम गांव पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर पड़ताल की। शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं में लाखों रुपये का बंदरबांट किया गया है। अमृत सरोवर, नल रिबोर, तथा नाला निर्माण, कार्यों में अनियमितताओं का उल्लेख किया गया था। फतेहपुर जिला प्रशासन के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के निर्देशन में गठित छह सदस्यीय टीम ने गांव पहुंचकर शिकायत में दर्ज प्रत्येक बिंदु की बारीकी से जांच की। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि सभी आरोपों को निराधार है,आपसी रंजिश के कारण शिकायतें की गई हैं। वहीं शिकायत...