चंदौली, सितम्बर 6 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड सभागार में गुरुवार की देर शाम उस समय हंगामा हो गया जब क्षेत्र पंचायत की ओर से विकास कार्यों के लिए निकाले गए टेंडर को लेकर ठेकेदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष से जुड़े एक जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करवा दिया गया। बीते दिनों विकासखंड क्षेत्र के गांवों में प्रस्तावित 117 विकास कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिनके लिए 115 अलग-अलग फर्मों ने आवेदन जमा किया था। ठेकेदारों ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी थी। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते इसे रद्द कर दिया गया। ठेकेदारों ने बताया कि 3 सितंबर को निविदा जमा करने की अंतिम तिथि थी। वही उसी दिन देर शाम तक टेंडर निकाले जाने थे। आरोप लगाया कि जब टेंडर फॉर...