बुलंदशहर, जनवरी 19 -- जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के विकास कार्यों की जांच कमेटी गठित की गई है, जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी बुलंदशहर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जांच शिकारपुर विकास खंड के गांव तैय्यबपुर के ग्राम प्रधान व सचिव के विकास कार्यों की जांच निर्धारित की गई है। जांच अधिकारी ने निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान अपने सभी साक्ष्यों सहित जांच के समय उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...