गाज़ियाबाद, सितम्बर 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के मुख्य अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने शनिवार को इंदिरापुरम विस्तार योजना के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीवर लाइन समेत अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। साथ ही तय वक्त तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। जीडीए के मुख्य अभियंता टीम के साथ इंदिरापुरम विस्तार योजना पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में डाली जा रही सीवर लाइन, मैनहोल, सड़क निर्माण आदि की व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने मौजूद ठेकेदार से सभी कार्य तय वक्त पर गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...