लखनऊ, अक्टूबर 31 -- विकासनगर इलाके में 12वीं की छात्रा और उसका परिवार शोहदों की छेड़छाड़ से त्रस्त हो चुका है। छात्रा की मां ने शोहदों के परिवारीजनों से शिकायत की तो गालीगलौज कर उन्हें भगा दिया, धमकी दी। इसके बाद छात्रा के घर के बाहर किन्नरों को भेजकर हंगामा कराया। शोहदों की छेड़छाड़ और किन्नरों की धमकी से परेशान छात्रा गुरुवार को विकासनगर थाने पहुंची। उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि घर से निकलना दूभर हो गया है। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ले में रहने वाला मनोज गौतम और उसके साथी स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करते हैं। विरोध पर धमकी देते हैं। कई बार उसने हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। मनोज और उसके साथ...