देहरादून, सितम्बर 18 -- विकासनगर। बुधवार को विकासनगर क्षेत्र के आदूवाला क्षेत्र में आसन नदी में मिले शव की पहचान हो चुकी है। वह भी उन्ही लोगों में शामिल था जो मंगलवार को परवल में ट्रैक्टर से नदी पार करते समय बह गया था। मृतक की पहचान लापता होराम पुत्र श्री हरचरण निवासी मुडियाजैन हाथीपुर चंदू मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक अपने माता-पिता,पत्नी, बच्चे तथा एक भाई के साथ परवल सिंघनीवाला में किराए पर रहता था। मृतक के पिता, माता व पत्नी का शव मंगलवार को ही बरामद हो गया। उनकी पहचान उसके छोटे भाई कृष्ण ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...