चक्रधरपुर, सितम्बर 5 -- चक्रधरपुर।स्थानीय ब्रह्माकुमारीज पाठशाला परिसर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों के सम्मानार्थ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता पाठशाला की संचालिका बीके (डॉक्टर) मानिनि बहन ने की । इस अवसर पर उपस्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्या आरती कोड़वार ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षकों का स्थान बहुत ही सम्मानीय और सर्वोपरी माना गया । क्योंकि विकसित समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका हमेशा से अहम रहा है । जबकि संचालिका बीके मानिनि बहन ने कहा कि शिक्षकों के श्रेष्ठ संकल्पों के प्रकंपन से समाज हमेशा से ही लाभान्वित महसूस की है । कार्यक्रम में शिक्षकों की भूमिका को लेकर सभी ने अपना विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की शुरुआत परम शिक्षक शिव परमात्मा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर किया गया । ...