जौनपुर, अक्टूबर 12 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूसा नई दिल्ली से 42 हजार करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं का उपहार एवं पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने कृषि अवसंरचना फंड, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्धघाटन एवं शिलान्यास किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि विकसित भारत बनाने में कृषकों की अहम भूमिका है। ऐसे में सरकार किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 42 हजार करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं का उपहार दर्शाता है कि प्रधानमंत्री अ...