गंगापार, अक्टूबर 11 -- नगर पंचायत मऊआइमा में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विषय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लेकर प्रदेश के विकास पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का संकल्प सभी नागरिकों को मिलकर पूरा करना होगा। इसमें सहभागी जनों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में सुधार को राज्य प्रगति की मूल दिशा बताया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, चेयरमैन शोएब अंसारी, वरिष्ठ लिपिक हीरालाल नगर पंचायत कर्मचारी मो. आजम, शिव कुमार, आशीष कपूर, भारत लाल, रखशान आरिफ, कुल्लू, जेबीडी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...