कुशीनगर, नवम्बर 12 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2047 तक राज्य को विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों से शासन द्वारा विभिन्न विकास क्षेत्रों में रचनात्मक व व्यवहारिक सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास का ठोस खाका तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ 5 सितम्बर से किया गया था, जो पहले 31 अक्टूबर तक संचालित होना था। शासन ने अब इस अभियान की अवधि बढ़ाते हुए नागरिकों से 15 नवम्बर तक सुझाव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है। डीएम ने नागरिकों, शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, उद्यमियों, युवाओं व समाज के प्रत्येक वर्ग से अनुरोध किया है कि वे अपने सु...