लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विकसित यूपी@2047 के लिए सबसे ज्यादा 41 हजार सुझाव अभी तक शिक्षा में सुधार के लिए आए हैं। दूसरे नंबर पर नगरीय व ग्रामीण विकास में सुधार के लिए 19 हजार सुझाव हैं। सभी जिलों में नोडल अधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने यह फीडबैक लोगों से लिए हैं। कुल 1.25 लाख से अधिक सुझाव सभी जिलों से भेजे गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से 88 हजार और शहरी क्षेत्रों से 24 हजार से अधिक सुझाव हैं। शिक्षा में सुधार के लिए पारदर्शी परीक्षा प्रणाली व निष्पक्षता सुनिश्चित करन के लिए तकनीकी सुधार करने के साथ ही रोजगारोन्मुखी शिक्षा को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने और ई लर्निंग पोर्टल के माध्यम से मुफ्त कौशल विकास कोर्स उपलब्ध कराने के सुझाव दिए गए हैं। निजी स्कूल व कॉलेजों की बेतहाशा फीस के कारण सरकारी स्कूल व कॉलेजों में संसाधन और ग...