सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- - मंडलायुक्त ने उद्यमियों, कृषकों, समूह संगठनों की तरफ से दिए गए सुझावों को ऑनलाइन दर्ज कराने के दिए निर्देश सुलतानपुर,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विकसित भारत-2047, समर्थ उत्तर प्रदेश पर संवाद और गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश के विकास में और क्या-क्या किया जा सकता है, इस पर लोगों के विचारों को जाना गया, साथ ही उसे ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में मंडलायुक्त अयोध्या व कार्यक्रम के जिला के नोडल अधिकारी राजेश कुमार के अलावा, प्रबुद्धजन में दुर्गा चरन मिश्र सेवानिवृत्त आईपीएस, भारत लाल सेवानिवृत्त आईएफएस,अशोक कनौजिया सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, डॉ. नरेन्द्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त प्रो. आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. सुशील कुमार...