बदायूं, सितम्बर 10 -- समृद्ध उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के लिए विजन डॉक्यूमेंट 2047 बनाने के लिए शासन स्तर से 500 प्रबुद्धजनों का चयन किया गया तथा उन्हें लखनऊ में ही प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रबुद्धजनों द्वारा लक्षित समूह से वार्ताकर उनके सुझाव लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पत्रकारों के सुझाव में जनपद की जीडीपी सुधारने और विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने के लिए बदायूं को कनेक्टविटी की जरूरत है। रोडजेव एवं हाईवे के साथ दिल्ली-लखनऊ को ट्रेन की जरूरत है। वहीं जीडीपी सुधारने को रोजगार की जरूरत है। मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में मीडिया से सुझाव लेने के संबध में आयोजित गोष्ठी में नोडल अधिकारी व जीएसटी आयुक्त नितिन बंसल ने कहा कि समृद्ध उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 कैसा हो, जनपद बदायूं 2047 में कैसा हो, इसके...