गढ़वा, जनवरी 25 -- मेराल, प्रतिनिधि। विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन गारंटी जन जागरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन रविवार को हाईस्कूल के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष उदय कुशवाहा के अध्यक्षता में किया गया। सांसद राम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प को साकार करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार आजीविका मिशन गारंटी योजना को लेकर देशभर में जन जागरण अभियान तेज किया गया है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों और कमजोर वर्गों को योजना की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जन जागरण अभियान के तहत पंचायतों, नगर निकायों, ब्लॉक और जिला स्तर पर जागरूकता शिविर, चौपाल, रैलियां और कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने ...