शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- शाहजहांपुर। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शाहजहांपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के दल के साथ मयंक भदौरिया भी शामिल रहे। कार्यक्रम में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, गिरिधर अरमने, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह सहित रक्षा मंत्रालय और मेरा युवा भारत के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं ने अपने अनुभव और सुझाव रक्षा मंत्री से साझा किए। रक्षा मंत्री ने युवाओं को लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास, सकारात्मक सो...