अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा के स्थान पर जी राम जी अधिनियम की शुरूआत की गई है। साल में 125 दिन रोजगार की ग्रामीणों को नई गारंटी इससे मिलेगी। शुक्रवार को जनपद में इसको लेकर प्रचार किया गया। ब्लाक व गांव स्तर पर ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई। विकसित भारत- गारण्टी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण): वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 की जागरूकता को लेकर विस्तृत आयोजन किया गया। प्रधानों के साथ पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी गांवों में पहुंचे। चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जी राम जी अधिनियम के बारे में जानकारी दी। शासन में प्रमुख सचिव अनिल कुमार की ओर से जारी आदेश के बाद इसका पालन कराया गया। विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को जानकारी ...