सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने श्री बनखंडी महादेव मंदिर के सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को ऐसा हर कार्य करना चाहिए, जिससे भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य में योगदान मिले। विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 में विकसित भारत बनाने का जो सपना देखा है, उसे प्रत्येक भारतीय को मिलकर पूरा करने के लिए आगे आना है। चीनी मिल के उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी, मुकेश शर्मा, बीडीओ संजय शर्मा, एडीओ आईएसबी संजीव कुमार, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार, एडीओ समाज कल्याण पुष्पा शर्मा, प्रधान आजाद चौधरी, शिवम चौधर...