प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सेवा पर्व के अंतर्गत महात्मा गांधी कला वीथिका में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकसित भारत के रंग, कला के संग थीम पर आधारित प्रदर्शनी में कलाकारों ने विथिका की दीवारों पर सजे कैनवास में एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कलाकारी दिखाई। कैनवास में उज्जवल भविष्य की तस्वीर थी तो स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत के चित्रों को उकेरा गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन ललित कला अकादमी, लखनऊ के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्र व निरंजन पांडा ने दीप प्रज्वलित कर किया। केंद्र निदेशक सुदेश शर्मा ने कलाकारों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...