बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बाराबंकी। भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। नगर पालिका परिसर में लगी प्रदर्शनी को देखने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं जनसामान्य का आना तीसरे दिन भी जारी रहा। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल शुक्रवार को सुबह प्रदर्शनी देखने पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात करते हुएणोन बताया कि प्रदर्शनी में 'न्यू इंडिया @2047' की परिकल्पना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानम...