आजमगढ़, सितम्बर 16 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा-2025 पूरे देश में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विकसित भारत की व्यापक थीम के साथ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर पखवाड़ा के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता, एकता की दौड़ का आयोजन कराएं। अधिशासी अधिकारियों और डीपीआरओ को निर्देश दिया कि क्षेत्रों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीदों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण कराया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने से संबंधित गतिविधियों का भी आयोजन कराया जाए। सभी मलिन बस्तियों एवं अन्य प्रम...