बलिया, अक्टूबर 11 -- बांसडीह। स्थानीय नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए विकसित उत्तर प्रदेश 2047 'समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान की गोष्ठी हुई। इसमें वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में स्थानीय स्तर से सुझाव एकत्रित किया गया। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू ने नगरीय विकास, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, आधारभूत संरचना, सड़क एवं नाली निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर जैसे विषयों पर अपना विचार रखा। उन्होंने कहा कि यह महाअभियान नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि वह नगर के विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें ताकि बांसडीह नगर पंचायत को विकसित श्रेणी में ...