दरभंगा, जनवरी 10 -- सिंहवाड़ा। विकसित भारत जी राम जी योजना जनजागरण अभियान के तहत शुक्रवार को हरपुर पंचायत में विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 2047 तक विकसित भारत बनाना चाहते हैं। इसके लिए विकसित गांव बनाना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने मनरेगा के स्थान पर वीबी जी राम जी विधेयक 2025 को सांसद से पास करवाया है। अब यह कानून का रूप ले चुका है। उन्होंने इस योजना की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर मो. इरशाद, मो. गुलाब, रामबाबू तिवारी, छोटन यादव, गोपाल यादव, विष्णुदेव दास, अरुण दास, रामबाबू पंडित आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...