पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश योजना में जनपदभर से सुझाव आ रहे हैं, जो सुरक्षित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन सुझाव पांच अक्टूबर तक दिए जा सकते हैं। इसके लिए जनपद भर में विकसित उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रचार सामग्री भेजी जा चुकी है। जगह जगह होर्डिंग लगाए गए हैं, जिस पर विकसित उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तार से दिया गया है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ.अर्चना सिंह ने बताया कि विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 में सुझाव मांगे जा रहे हैं। जनपद भर से अभी तक 14185 सुझाव आए हैं। ये सुझाव पांच अक्टूबर तक दिए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...