मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- लालगंज। विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के अधिवक्ताओं की हुई बैठक में एल्डर कमेटी के सदस्यों ने वर्ष- 2026 का चुनाव कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में अखिलेश कुमार मिश्रा को चुना। वहीं समिति के विभिन्न पदों पर चुनाव कराने के लिए तिथि तय की गयी। बैठक में तय किया गया कि सदस्यता शुल्क 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक जमा किया जा सकेगा। वहीं वैध मतदाता सूची का प्रकाशन छह जनवरी को किया जाएगा। समिति के विभिन्न पदों पर नामांकन 7 व आठ जनवरी को किया सकेगा। नौ जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं 16 जनवरी को मतदान कराया जाएगा और शाम को चार बजे से मतगणना कराके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...