मिर्जापुर, जून 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विन्ध्य तीर्थ क्षेत्र के विकास को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। शुक्रवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विंध्य तीर्थ विकास परिषद की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन कार्यों को पूर्ण बताया जा रहा है, उनके शत-प्रतिशत पूर्णता प्रमाण पत्र दो दिनों के भीतर कार्यदायी संस्थाएं उपलब्ध कराएं और हैण्डओवर की प्रक्रिया पूरी करें। विंध्य कॉरिडोर के तहत पुराने व नए वीआईपी मार्गों, कोतवाली मार्ग तथा पक्का घाट के पाथवे पर शेड लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। डीएम ने निर्देश दिया कि इन मार्गों पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस संयुक...