मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- विंध्याचल। कॉरिडोर निर्माण के साथ ही मंदिर की ओर जाने वाले पांच प्रमुख मार्गों का नामकरण किया गया है। पुरानी वीआईपी मार्ग गेट नंबर एक को अब "शक्तिपथ। न्यू वीआईपी मार्ग गेट नंबर दो का नाम " सप्तऋषि पथ ", कोतवाली मार्ग गेट नंबर तीन का नाम " विन्ध्यपथ " गेट नंबर चार पक्काघाट मार्ग का नाम " गंगा पथ " और गेट नंबर पांच जयपुरिया गली का नाम " गणेश पथ " कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इन मार्गों के नामकरण का शिलापट्ट भी लगवा दिया है। जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...