नई दिल्ली, जनवरी 23 -- सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय माना जाता है। ठंडी हवा, कम नमी और लगातार चलने वाली इनडोर हीटिंग स्किन बैरियर को कमजोर कर देती है। लेकिन परेशानी सिर्फ मौसम की नहीं, बल्कि उन स्किन केयर मिथ्स की भी है जिन्हें लोग सालों से मानते आ रहे हैं। एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. मिली सिन्हा के अनुसार, ये गलतफहमियां त्वचा को सुरक्षित रखने के बजाय उसे और नुकसान पहुंचाती हैं। जानें इनके बारे में- मिथ 1: सर्दियों में चेहरा धोना जरूरी नहीं! कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में पसीना नहीं आता, इसलिए फेसवॉश छोड़ देना चाहिए। डॉ. सिन्हा बताती हैं कि ठंड के मौसम में भी त्वचा पर गंदगी, ऑयल और पॉल्यूशन जमा होता है। क्लेंजिंग ना करने से ब्रेकआउट, इरिटेशन और डलनेस बढ़ सकती है। हल्के, हाइड्रेटिंग क्लेंजर से दिन में दो बार चेहरा धोना जरू...