देहरादून, दिसम्बर 25 -- विंटर लाइन कार्निवाल के अंतर्गत जार्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी म्यूजियम में मसूरी के इतिहास को दिखाया गया। इस दौरान कलकारों ने जौनसारी, गढ़वाली, कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा। गुरुवार को विंटर लाइन कार्निवाल के तहत दूसरे दिन प्रातः 8 बजे नेचर फोटोग्राफी, ट्रेकिंग कंपनी बाग से धोबीघाट तक की गई। जार्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी म्यूजियम में मसूरी के इतिहास को दिखाया गया। दोपहर एक बजे कंपनी बाग में दिनेश सजवाण ग्रुप सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । गांधी चौक पर कविता रावत ग्रुप ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके बाद जय बद्रीनाथ आजीविका समूह व तमाशा बैंड ने प्रस्तुति दी। दोपहर 12 बजे लंढौर चौक में अर्जुन सेमलियाट ने सांस्कृति प्रस्तुति देकर समां बांधा। सुनीता नेगी ग्रुप ने प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। टाउन ...