देहरादून, दिसम्बर 26 -- विंटर लाइन कार्निवाल के तीसरे दिन टाउन हॉल में लोक गायिका रेशमा शाह मीना राणा,सौरभ मैठाणी, गजेंद्र राणा के गीतों की प्रस्तुति पर पर्यटक व स्थानीय लोग जमकर झूमे। इस दौरान लोकगायक सौरभ मैठाणी के पहाड़ों कु रैबासी गीत ने समा बांध दिया। शुक्रवार को टाउन हॉल में शाम को सबसे पहले अफजल मंगलौरी ने एक शाम मुहब्बत के नाम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रोमांटिक गजलों गीतों व हास्य कविताओं ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि अशोक पंकज दिल्ली, गार्गी कौशिक गाजियाबाद, अनघड संभली मुरादाबाद, सुलतान जां पूरनपुरी पीलीभीत, अर्शी चौहान मेरठ आदि ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंद्राणी पांधी रहीं। लोक गायिका रेशमा शाह ने जौनपुरी, जौनसारी गीतों व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। उन्होंने महासू महाराज की स्तुति के साथ कार्यक्रम का...