मेरठ, दिसम्बर 31 -- हस्तिनापुर। हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का रंगारंग एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना रहा। ड्राइंग में वर्नित नागर, आन्या प्रथम,, लवली, रचित द्वितीय,, वैष्णवी तृतीय रही। अंग्रेजी राइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा तीन की आयुषी, समीक्षा प्रथम,, प्रिंसी द्वितीय, अविज्ञा तृतीय रही। डांस में कक्षा चार से आयान-अवनी प्रथम, स्वाति-परी द्वितीय व अनिष्का-अनिका तृतीय रही। स्कूल चेयरमैन एसपी सिंह, डायरेक्टर मोहित सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. रितु राजवंशी ने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ट्रांसलम एकेडमी, न्यू ब्लूम्स पब्लिक स्कूल, जैन इंटरनेशनल एवं होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल समेत क...