नैनीताल, दिसम्बर 25 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से गुरुवार को विंटर कार्निवल में ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 75 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने किया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार निहारिका साह, दूसरा रीता पोखरिया, तीसरा अंकिता रौतेला ने पाया। साथ ही प्रतिभागी पुरस्कार के रूप में 45 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। निर्णायक के रूप में ज्योति शाह, जानकी साह रहे। यहां क्लब अध्यक्ष आभा साह, सरिता त्रिपाठी, रमा भट्ट, खष्टी बिष्ट, रानी, विनीता, दीपा, हेमा, गीता, प्रेमा, नीरु, रमा, सविता, दया रहीं। बेस्ट डांसर एंड सिंगर ऑफ नैनीताल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा नैनीताल। विंटर कार्निवाल के दौरान आयोजित बेस्ट डांसर एंड सिंगर ऑफ नैनीताल प्रतियोगि...