नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक OpenAI ने अपने ChatGPT टूल से जुड़ी मई जानकारी दी है और इसे जबरदस्त अपग्रेड मिला है। अब यूजर्स अपने फेवरेट ऐप्स जैसे- Spotify, Canva, Coursera, Figma और Zillow सभी को सीधे ChatGPT के अंदर ही यूज कर पाएंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड है और अब म्यूजिक सुनने से लेकर कोई डिजाइन वर्क तक सब AI चैटबॉट की मदद से किया जा सकेगा। OpenAI ने नया अपडेट अपने DevDay इवेंट में अनाउंस किया है और इस दौरान इसका नया Apps SDK लॉन्च किया गया। इस SDK की मदद से थर्ड-पार्टी डिवेलपर्स को उनके ऐप्स को ChatGPT से कनेक्ट करने का विकल्प मिल जाएगा। साफ है कि ChatGPT अब केवल एक चैटबॉट की तरह काम नहीं करेगा बल्कि ऐप्स सपोर्ट के चलते अब इसकी भूमिका एक ऑल-इन-वन असिस्टेंट की होगी। यह भी पढ़ें- Rs.20 ...