नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अगर अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Mega Saving Days Sale चल रही है। इस दौरान 25 हजार रुपये से भी कम कीमत पर 50 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम आपके लिए टॉप-3 डील्स की लिस्ट एकसाथ लाए हैं, जिससे सही का चुनाव करना आपके लिए आसान हो जाए। लिस्ट में VW, Kodak और Blaupunkt सभी के मॉडल शामिल हैं।Blaupunkt 126 cm (50 inches) Quantum Dot Series 4K Ultra HD QLED Google TV 50QD7010 (Black) प्रीमियम स्मार्ट टीवी Amazon पर 26,499 रुपये में मिल रहा है। इस पर 1,500 रुपये का एक्सट्रा बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है। टीवी में 55 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है और यह Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 60W का साउंड आउटपुट दिया ज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.