नई दिल्ली, अगस्त 20 -- अगर आप उन लोगों में से हैं, जिनका सामान अक्सर खो जाया करता है तो आपकी टेंशन एक छोटो से गैजेट से खत्म हो सकती है। अच्छी बात यह है कि यह गैजेट महंगा नहीं है और इसकी कीमत केवल 699 रुपये रखी गई है। दरअसल, अलग-अलग कंपनियां ऐसे स्मार्ट टैग लेकर आई हैं, जिन्हें डिवाइस में लगाकर उनकी लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकती है। Amazon Basics Aero Tag ऐसा ही एक डिवाइस है। Amazon Basics Aero Tag को ऐपल के Find My नेटवर्क के साथ कंपैटिबल बनाया गया है और इसे iOS डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें खास ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी मिलती है और कोई सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप इसे आसानी से किसी की-रिंग, बैग या फिर वॉलेट में लगा सकते हैं, जिससे उनके खोने का डर खत्म हो जाए। यह बेहतरीन कनेक्टिविटी और लाउड अलार्म भी ऑफर क...