नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली और धनतेरस के मौके पर अपने लिए बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो बड़ी रकम क्यों खर्च करना। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर कुछ ऐसी डील्स मिल रही हैं, जिनका फायदा लेकर कम से कम कीमत पर आप बड़ी 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी खरीद सकते हैं। हम आपके लिए टॉप डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिससे बेस्ट का चुनाव करना आसान हो जाए।NU Ultra HD LED Smart TV ग्राहक फ्लिपकार्ट से यह टीवी केवल 7,725 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं और इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है। यह टीवी WebOS TV पर चलता है और इसमें 4K रेजॉल्यूशन के अलावा क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung और OnePlus सब लिस्ट में शामिलCompaq HUEQ G43B Smart TV स्मार्ट टीवी में ...