नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- अलग-अलग OTT सेवाओं का कंटेंट देखने के लिए आपको अलग-अलग उनका सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है और आपका काम एक सिंगल रीचार्ज से बन सकता है। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किए जा रहे प्रीपेड प्लान्स के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे रीचार्ज टैरिफ हैं, जो एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस देते हैं। हम आपको इन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।पहला 175 रुपये वाला रीचार्ज प्लान कंपनी का सबसे सस्ता ढेरों OTT सेवाएं ऑफर करने वाला प्लान 175 रुपये का है और यह एक डाटा-ओनली पैक है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB एक्सट्रा डाटा यूजर्स को मिलता है। डाटा ओनली प्लान होने के चलते यह कोई कॉलिंग या डेली SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं देता। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से...