नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अब Apple Watch यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। अब वे अपनी स्मार्टवॉच से ही WhatsApp पर चैट कर सकेंगे, रिप्लाई दे सकेंगे और मेसेज के साथ इंटरैक्ट कर सकेंगे। कंपनी ने Apple Watch के लिए एक डेडिकेटेड WhatsApp ऐप जारी किया है, जो अभी WhatsApp Beta for iOS पर उपलब्ध है। नए ऐप के जरिए Apple Watch यूजर्स को पहली बार चैटिंग का सीधा एक्सपीरियंस मिलेगा। अब तक Apple Watch पर WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ नोटिफिकेशन देखने और लिमिटेड रिप्लाई तक ही सीमित था लेकिन अब आप चैट लिस्ट ओपेन कर सकते हैं, कन्वर्सेशंस पढ़ सकते हैं, क्विक रिप्लाई भेज सकते हैं और यहां तक कि इमोजी या वॉयस मेसेज भी भेज सकते हैं। यह भी पढ़ें- हाथ में फट गया Samsung का महंगा फोन! नए दावे के बाद सुरक्षा पर खड़े हुए सवालफिलहाल ...