नई दिल्ली, जून 23 -- लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India ने अब हेल्थकेयर सेक्टर्स में भी बड़ा कदम उठा दिया है। कंपनी ने हाल ही में 'At-Home Diagnostics' नाम की नई सेवा लॉन्च की है, जो फिलहाल 6 बड़े शहरों में शुरू की गई है। इस सेवा का मकसद ग्राहकों को घर बैठे मेडिकल टेस्ट कराने की सुविधा देना है। आइए बताएं कि आप इस सेवा का फायदा कैसे उठा सकते हैं।ऐसे काम करेगी अमेजन की नई सेवाAmazon ऐप/वेबसाइट से बुकिंग ग्राहक Amazon की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए 'Diagnostics at Home' सेक्शन में जाकर किसी भी टेस्ट की बुकिंग कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- JioHotstar देखो अब एकदम FREE में, जियो OTT प्लान्स केवल 100 रुपये से शुरूपार्टनर लैब्स के साथ मिलकर काम Amazon इस सेवा के लिए भारत की प्रमुख NABL-मान्यता प्राप्त लैब्स जैसे Redcliffe Labs, Healthia...