नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो रुकने में समझदारी है क्योंकि अगस्त महीने में नए लॉन्च की भरमार होने वाली है। अगले 15 दिनों के अंदर एक या दो नहीं बल्कि चार नए फोन्स मार्केट का हिस्सा बनने जा रहे हैं और आपको उनके लॉन्च का इंतजार जरूर करना चाहिए। अगस्त में लॉन्च होने जा रहे डिवाइसेज की लिस्ट में Oppo, Vivo और Redmi जैसे बड़े ब्रैंड्स के फोन शामिल हैं। आइए आपको इन सभी डिवाइसेज के बारे में बताते हैं।Infinix GT 30 5G+ टेक कंपनी इनफिनिक्स का Infinix GT 30 5G+ डिवाइस इसी हफ्ते 8 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। इस डिवाइस की माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव कर दी गई है। अब तक लीक हुए फीचर्स की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के अलावा खास Cyber Mecha 2.0 डिजाइन मिलने वाला है। यह ...