शेरघाटी, जून 7 -- बिहार के गया के खनन विभाग का एक हैरत अंगेज कारनामा उजागर हुआ है। शेरघाटी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्मी नरेश प्रसाद ने जीवन में कभी भी ईंट भट्ठा नहीं चलाया, लेकिन खनन विभाग वालों ने रायल्टी की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर कर उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट भेजवा दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने साठ हजार की रकम जमा करवा दिया लेकिन, लोक शिकायत निवारण सेल में केस कर दिया है। पुलिस ने जब गिरफ्तारी के इरादे से उनके दरवाजे पर दस्तक दी तो हड़बड़ाकर साठ हजार रुपये की रकम खनन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करा दी। अब पुलिस के भय से छुटकारा पाकर उन्होंने जमा किए गए रुपये को वापस हासिल करने के लिए गया के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां अर्जी दी है। रायल्टी वसूली के ताजा मामले से खनन विभाग...