रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए वाहन से बीडीसी मतदाता को परिसर में ले जाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर शांति व्यवस्था बहाल की। रुद्रपुर विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख के चुनाव शांतिपूण संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल पर वाहनों को ले जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इस दौरान गुरुवार दोपहर में वाहन से बीडीसी मतदाता को ले जाने के मामले में दो पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और लोग नारेबाजी कर विरोध करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...