किशनगंज, अक्टूबर 4 -- किशनगंज। संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के लहरा चौक के पास लगाए गए बैरिकेटिंग समीप मंगलवार की शाम को वाहन रोकने पुलिस पदाधिकारी ने वाहन पर बैठे व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को सदर थाने प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दुर्गा पूजा को लेकर जारी संयुक्त आदेश में लहरा चौक के पास पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त थे।तभी एक वाहन वहां पहुंची। वाहन पर सवार व्यक्ति से यह पूछा गया की कहां जाना है। इस ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...