बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच। दरगाह थाने के गुलाम अली पुरा निवासी महेश कुमार गुप्ता ने 13 दिसम्बर को कानपुर जाने को वाहन बुकिंग को नगर कोतवाली के गुदड़ी चौराहे, नाजिरपुरा निवासी कमल कश्यप से बात की, पर उसने शाम तक जवाब देने को कहा। महेश उसी शाम आठ बजे रजी पान भंडार पर मोबाइल चार्ज पर लगा कही चले गए। चालक ने उनके मोबाइल पर काल कर गालीगलौज की तो पान विक्रेता ने बताया कि वह नही है। मोबाइल चार्ज पर लगा है। जिस पर महेश आए तो चालक को फोन पर सम्पर्क पर उधर से गालीगलौज हुई। गुलाम अली पुरा के रामकुमार ने भी गालीगलौज न करने को कहे जाने पर उसे भी धमकाया। पीड़ित महेश ने चालक कमल कश्यप को नामजद कर केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...