अल्मोड़ा, जनवरी 21 -- वाहनों के फिटनेस केवल एटीएस सेंटर में ही होने के शासनादेश से यूकेडी भड़क गई है। बुधवार को त्रिमूर्ति चौक पर प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। सरकार से शासनादेश वापस लेने की मांग की। बुधवार को उत्तराखण्ड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। द्वाराहाट टैक्सी युनियन व व्यवसायिक वाहन चालकों ने भी धरना स्थल पर पहुंच रोष जताया। कहा कि सरकार की ओर से वाहन फिटनेस केवल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) में ही कराने का शासनादेश जारी किया गया है। जो कि अव्यवहारिक है। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि आज तक एक भी सरकारी एटीएस सेंटर स्थापित नहीं किया गया है। इसके बावजूद वाहन चालकों को निजी एटीएस सेंटरों में फिटनेस कराने पर मजबूर किया जा रहा है। इन सेंटरों में उनसे मनमाना शुल्क वस...