गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी दुर्गापूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। विभिन्न जगहों पर अब पंडाल भी आकार लेने लगा है। जिला मुख्यालय में भी विभिन्न पूजा समितियां आयोजन को भव्यता देने में लगे हैं। प्रखंड मुख्यालय स्थित काली स्थान प्रांगण में मां काली पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कोलकाता के सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। पंडाल निर्माण के लिए विशेष तौर पर कोलकाता के कारीगर बुलाये गये हैं। समिति के अनुसार इस पंडाल पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। मां काली पूजा समिति गढ़वा जिले की सबसे पुरानी समितियों में से एक है. अविभाजित पलामू के समय से ही यह समिति पूजा का आयोजन करती आ रही है। 1978 में समिति की स्थापना ...