झांसी, जनवरी 8 -- वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, बहन-भाई की मौत मऊरानीपुर-गुरसरांय सड़क पर गांव रेवन के पास हुआ भीषण हादसा बहन को ससुराल से घर लेकर मध्य प्रदेश जा रहा था भाई झांसी, संवाददाता। झांसी के टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। मऊरानीपुर-गुरसरांय सड़क पर गांव रेवन के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बहन-भाई की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पलेरा (मध्य प्रदेश) निवासी शिवम (25) बेटा रामचरण अपनी बहन निशा को लिवाने उसकी ससुराल पूंछ थाना क्षेत्र के गांव सिरसा गया था। बुधवार को शाम दोनो वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर गांव रेवन के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा कोई वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं निशा और शिवम दूर तक घिसटक...