गोंडा, सितम्बर 9 -- गोण्डा, संवाददाता। टैक्स बकाए में वाहन मालिकों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वाहन टैक्स न जमा करने वाले 1507 वाहन मालिकों को बकाए की नोटिस और 226 वाहन के मालिकों को वसूली नोटिस (आरसी) जारी की गई है। अमीनों से इन टैक्स डिफाल्टरों से लंबित राशि की वसूली के लिए कहा गया है। बकायेदार वाहन मालिकों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 226 वाहन मालिकों को नोटिस के बाद अब आरसी जारी की है। ऐसे में अब इनसे बकाया की वसूली राजस्व विभाग करेगा। जिले में 17 सौ से अधिक वाहनों पर लाखों का टैक्स बकाया है। बकाया जमा कराने के लिए परिवहन विभाग बार-बार नोटिस भेज रहा है लेकिन बकायेदार टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आरसी जारी करने के साथ बकायेदार वाहन मालिकों को नोटिस भी भेजे गए हैं। नोटिस में उन्हें चेतावनी दी...