पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को कुल 3 लाख 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात, ओवरलोडिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे सभी जरूरी कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...